चण्डीगढ़
17 जून 2018
दिव्या आज़ाद
इंटर-डिस्ट्रिक्ट सीनियर वुमन क्रिकेट चैम्पियनशिप 22 जून से होशियारपुर व फगवाड़ा में होने जा रही है जिसमें चण्डीगढ़ की टीम सुनयना सैनी की कप्तानी में भाग लेगी। सुनयना सैनी पंजाब यूनिवर्सिटी से बीपीएड ( बैचलर ऑफ़ फ़िज़िकल एजुकेशन ) की छात्रा हैं। वे डबल्यूसीए ( रानी झाँसी टूर्नामेंट)-2016 की विजेता नार्थ इंडिया टीम की भी कप्तान थीं। इसके अलावा वे कई अन्य महिला क्रिकेट प्रतियोगिताओं में चण्डीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं तथा 2017-18 में वे पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम की भी कप्तानी कर चुकीं हैं जिसने नार्थ जोन टूनामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया था