ग्राम दरिया मे धूमधाम से मनाई गयी चंद्रशेखर आज़ाद की 112वी जयंती

0
2259

चण्डीगढ़

23 जुलाई 2018

दिव्या आज़ाद

ग्राम दरिया मे पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ शाखा ग्राम दरिया द्वारा महान क्रांतिकारी देशभक्त चंद्रशेखर आज़ाद की 112वीं जयंती मनाई गई ।
पूर्वांचल विकास महासंघ के अध्यक्ष शशि शंकर तिवारी ने बताया की महासंघ समय समय पर वीर क्रान्तिकारियों की याद में ऐसे आयोजन करता रहता है ।  इस प्रोग्राम मे ट्राईसिटी के हज़ारों व्यक्तियों ने भाग लिया ।
मुख्य रुप से भाग लेने वाले अजय शुक्ल , सुभाष चावला एक्स मेयर ,जितेन्द्र भाटिय़ा ,दिलीप शर्मा पार्षद ,देविन्दर सिंह बबला पार्षद ,रुपेँद्र सिंह बडहेरि ,एच.एस लकी ,सरपंच गुरप्रीत  सिंह हेप्पी इत्यादि काफ़ी संख्या मे लोगो ने भाग लिया ।
इस मौके पर प्रखर राष्ट्रवादी कवि अमित शर्मा द्वारा जोशीली कविताओं द्वारा चंद्शेखर को याद किया व् मौजूद लोगों को जोश में भर दिया।
इस मौके पर तिवारी ने कहा की आज के आधुनिक युग मे लोगो की सोच यह बन गई है की चंद्र शेखर आज़ाद ,भगत सिंह इत्यादि वीर जवान देश की रक्षा के लिये तो होने चाहिये ।पर मेरे घर नही मेरे पडोसी के घर होने  चाहिये ।
इस मौके पर पूर्वांचल विकास महासंघ शाखा ग्राम दरिया की टीम ने जिसमें मुख्य रुप से अजय कुमार पाण्डेय पंच ,चुन्नु उपाध्याय ,विनय सिंह ,सत्येन्द्र राय ,हरेंद्र प्रशाद ,बृजेश पाण्डेय ,भूषन तिवारी ,मिथिलेश दुबे ,अनिल वर्मा ,मोनू कान्त उपाध्याय ,प्रहलाद पाण्डेय ,मुन्ना जी  व संजय चौबे  इत्यादि टीम के सदस्यों ने आए हुए व्यक्तियों का स्वागत किया ।आखिर मे शाखा के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों का धन्यावाद किया ।

LEAVE A REPLY