मनीमाजरा
12 सितंबर 2018
दिव्या आज़ाद
वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मनीमाजरा की छात्राओं ने क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया मिशन के तहत एक रैली निकाल कर मार्केट के दुकानदारों को स्वच्छता का संदेश दिया व इसके प्रति जागरूक किया। रैली को स्कूल की प्रिंसिपल पूनम सेखरी ने झंडी दिखा कर रवाना किया। छात्राओं ने मार्केटवालों को बताया कि वह अपने आसपास गंदगी ना फैलने दें और अपने शहर को साफ सुथरा एवं हरा भरा रखें l यह भी संदेश दिया के वृक्षों के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाएं l इसके अलावा दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने का सुझाव भी दिया ताकि सफाईकर्मी उन्हें आसानी से उठा सकें और गंदगी ना फैले।

LEAVE A REPLY