चंडीगढ़ साईं मंदिर की वेब साईट शुरू : भक्त घर बैठे बाबा की सभी आरती व दर्शन कर सकेंगे

0
1799

चंडीगढ़

20 अक्टूबर 2018

दिव्या आज़ाद 

चंडीगढ़ साईं मंदिर शिरडी के बाद देश एवम विदेश का ऐसा दूसरा मंदिर बन गया जो अपनी वेब साईट के माध्यम से लाइव दर्शन एवं लाइव आरती प्रसारित करेगा। बाबा के शताब्दी वर्ष के अवसर पर चंडीगढ़ मंदिर की वेब साइट लांच की गई ।

इस वेब साइट पर मंदिर की प्रतिदिन की जानकारी, भक्तों के बाबा के चमत्कार सहित विभिन्न जानकारियां भी उपलब्ध होंगी । वेब साइट से बाबा की ऑनलाइन डोनेशन की भी सुविधा उपलब्ध होगी । मंदिर समिति के प्रधान रमेश कालिया ने बताया वेब साइट के शुरू होने से भक्तों को मंदिर के दिन प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी उप्लब्ध रहेगी । उन्होंने बताया इस के शुरू हो जाने से बाबा का भक्त देश विदेश में कही भी बैठ कर बाबा के लाइव दर्शन व लाइव आरती देख सकेगा ।
उन्होंने बताया भक्त
पर लॉगिन कर दर्शन कर सकता है ।

LEAVE A REPLY