सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर रोष प्रदर्शन में समर्थन दिया

0
2212

चंडीगढ़

17 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद

आज दिन वीरवार को सेक्टर – 45 में चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा के नेतृत्व में चंडीगढ़ नगर निगम के सफाई कंपनी लायन सर्विसेज लिमिटेड, (Lion Services Ltd.)” के कांटेक्ट कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन हुआ। लायन कंपनी मुर्दाबाद के नारे लगा कर रोष जताया । दिसंबर माह की आज तक सैलरी नहीं मिलने के कारण एवं अप्रैल 2018 से आज तक का एरियर बकाया और मिनिमम वेजेस से कम सैलरी मिलने और ई०पी०एफ० में कंपनी का योगदान में कमी रहा  चंडीगढ़ नगर निगमचंडीगढ़ को स्वच्छता में एक नंबर पर लाने के लिए चंडीगढ़ शहर में बड़े बड़े होडिग लगा कर लाखो रुपये खर्च कर रही है दूसरी और सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन न दे कर उनका मनोबल तोड़ा जा रहा है सफाई कर्मचारियों के टूटे मनोबल से चंडीगढ़ स्वच्छता में पहला स्थान कैसे हासिल करेगा |

अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कि लायन सर्विसेज मिनिमम वेजेस के बदले 10,859 महीने की सैलरी कर्मचारियों को दे रही है सैलरी में काफी देर से कोई बड़ोतरी नहीं की है पिछले दिनों एडवाइजर चंडीगढ़ ने सभी कांटेक्ट कंपनियों को यह आदेश दिया था कि 7 तारीख से 10 तारीख तक कर्मचारियों को वेतन मिल जाना चाहिए । एडवाइजर के आदेश के विपरीत आज 17/01/2019तारीख तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला । पूर्व में भी चंडीगढ़ की आवाज पार्टी ने आवाज उठाया था। तब एक 1-2 महीने तक समय से सैलरी दी गई फिर पुराना रवैया शुरू हो गया । चंडीगढ़ नगर निगमभी समय से पानी का बिल आदि न भरने पर जुर्माने के साथ रुपया लेता है शर्मा ने मांग की चंडीगढ़ के गरीब सफाई कर्मचारी को समय पर सैलरी न देने पर ब्याज लगा कर सैलरी लायन सर्विसेज लिमिटेड दे कंपनी के गलत रवैया के खिलाफ मांग पत्र मेल के जरिए प्रशासकसलाहकार प्रशासकहोम सेक्रेटरीडिप्टी कमिश्नरनगर निगम कमिश्नर को भी भेजकर कंपनी पर कार्रवाई की मांग की गई है 

सफाई कर्मचारी ने कहा समय पर उनको वेतन न मिलने के कारण उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है मकान का किरायाबच्चों के स्कूल और ट्युशन की फीसदूध का बिललोन की किश्तकरियाना का पैसा समय पर न देने के कारण अपमान का सामना करना पड़ रहा है |

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.