ब्रेनोब्रेन वंडर किड्स प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

0
2188
पंचकूला
2 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
ब्रेनोब्रेन अबेक्स विद्यार्थियों की प्रतिभा के लिए उनको सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने ब्रेनोब्रेन वंडर किड्स प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत की। कुलभूषण गोयल ने अमरावती एनक्लेव में एक भव्य समारोह मे 100 से अधिक बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
ब्रेनोब्रेन अबेक्स संस्था की डायरेक्टर संगीता चांदगोठिया ने बताया कि दिसंबर में आयोजित प्रतियोगिता में अमरावती विद्यालय के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शहर के नामी स्कूलों से करीब एक हजार बच्चों ने भाग लिया जिसमें सतलुज पब्लिक स्कूल, हंसराज, सेंट जेवियर, ब्रिटिश स्कूल, डीपीएस पिंजौर, शैमफोर्ड, सॉपिंस स्कूल के बच्चे शामिल थे। बच्चों ने गीत गाये और खेलते हुए गणित के विभिन्न
सवाल हल किए। उनकी इस मानसिक क्षमता से मौजूद लोग काफी प्रभावित हुये। चांदगोठिया ने बताया कि अबेक्स कोर्स 4 से 14 वर्ष तक के बच्चों की मानसिक क्षमता में वृद्धि लाता है, जिससे यह बच्चे स्कूल में पढ़ रहे अपने साथी बच्चों से आगे निकल जाते हैं।

LEAVE A REPLY