चण्डीगढ़
11 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
वक्फ बोर्ड, चण्डीगढ़ के सदस्य नौशाद अली ने आज पूर्व डिप्टी मेयर व नगर निगम के वार्ड नं. 24 के पार्षद अनिल दुबे से भेंट कर उन्हें इस वार्ड के अंतर्गत पड़ते ईदगाह-दरगाह व कब्रिस्तान के समस्यायों से अवगत करते हुए बताया कि हाउसिंग बोर्ड चौक के पास मेन रोड पर स्थित मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी ईदगाह-दरगाह व मौलीजागरां-विकासनगर स्थित कब्रिस्तान में लो-मास्ट लाइट्स एवं रास्ते को पक्का करने हेतु टाइल्स लगवाने की मांग की। इसके अलावा कब्रिस्तान में उबड़-खाबड़ जगहों में मिट्टी भराई करने व इसकी फेंसिंग करने की भी मांग की। नौशाद अली के साथ इस मौके पर उक्त कब्रिस्तान के इंचार्ज मेहबूब सलमानी भी मौजूद थे।
अनिल दुबे ने ध्यानपूर्वक इन मांगों के बारे में जाना व इन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की वे जल्द ही सम्बंधित अधिकारियों के साथ इन जगहों का दौरा करेंगे व एस्टीमेट निकलवा कर अपने वार्ड फण्ड से ये काम प्राथमिकता के आधार पर कराएंगे। गौरतलब है कि ईद के मौके पर यहां हज़ारों की तादात में लोग नमाज पढ़ते हैं।