चण्डीगढ़
24 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
धर्म जागरण समन्वय विभाग, चण्डीगढ़ की ओर से मौली जागरा पार्ट -2 में भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारत माता पूजन के बाद पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई तथा पाकिस्तान द्वारा की गई कायरतापूर्ण कार्यवाही की निंदा की। धर्म जागरण चण्डीगढ़ के पदाधिकारी मुनीश तिवारी ने भारत सरकार से पाकिस्तान द्वारा पुलवामा में किए आतंकवादी हमले के जवाब में सख़्त निर्णायक कार्यवाही की मांग की । इस अवसर पर धर्म जागरण चंडीगढ़ के संयोजक नरेन्द्र कुमार पान्डेय ने स्थानीय धर्म रक्षा समिति की घोषणा कर डा विश्वकर्मा को समिति का संयोजक नियुक्त किया। डा विश्वकर्मा पारस यादव व दीप चंद यादव के सहयोग से अपनी स्थानीय समिति का गठन करेंगे ।
इसके अलावा धर्म जागरण विभाग, चण्डीगढ़, द्वारा काली माता मंदिर, सेक्टर-30, में सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया जिसमें धर्म प्रेमियों नें पं हरीश शर्मा द्वारा प्रस्तुत सुन्दरकाण्ड एवं भजनों का आनंद उठाया तथा आरती के पश्चात धर्मचर्चा की गई। कार्यक्रम में धर्म जागरण चंडीगढ़ के संयोजक नरेन्द्र कुमार पान्डेय, मुनीश तिवारी, वीरेंद्र नारायण मिश्रा, डी पी दुबे, विनय कुमार मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, दीनदयाल त्रिपाठी इत्यादि नें भाग लिया ।
इसके अलावा धर्म जागरण विभाग, चण्डीगढ़, द्वारा काली माता मंदिर, सेक्टर-30, में सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया जिसमें धर्म प्रेमियों नें पं हरीश शर्मा द्वारा प्रस्तुत सुन्दरकाण्ड एवं भजनों का आनंद उठाया तथा आरती के पश्चात धर्मचर्चा की गई। कार्यक्रम में धर्म जागरण चंडीगढ़ के संयोजक नरेन्द्र कुमार पान्डेय, मुनीश तिवारी, वीरेंद्र नारायण मिश्रा, डी पी दुबे, विनय कुमार मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, दीनदयाल त्रिपाठी इत्यादि नें भाग लिया ।