युवा कांग्रेस ने यूथ चला बूथ-मिटाने झूठ अभियान शुरू किया 

0
1944
चण्डीगढ़
2 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
स्थानीय कांग्रेस ने भी चुनाव नजदीक आने पर बूथ प्रबंधन शुरू कर दिया है। पार्टी की इकाई युवा कांग्रेस ने इसके तहत आज यूथ चला बूथ-मिटाने झूठ अभियान शुरू किया जिसमें स्थानीय कांग्रेस प्रधान प्रदीप छाबड़ा, धर्मवीर (एस सी  चेयरमैन ) व युवा नेताओं मनीष बंसल, अभिषेक शर्मा शैंकी, काकू राणा, कपिल चोपड़ा, विनायक बंगिया, सुनील यादव, हरदम उप्पल आदि ने से.-45 बुड़ैल में युवाओं को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया व देश भर में भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे झूठ के बारे में जागरूक किया।

LEAVE A REPLY