रामनगर मौलीजागरा में पूर्वांचल विकास महासंघ ने धूम धाम से मनाया होली  मिलन समारोह  

0
1712
चंडीगढ़
17 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
रामनगर मौलीजागरा पार्ट 2 में पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी शाखा रामनगर चंडीगढ़ कें तरफ से होली मिलन समारोह रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथी श्री मनीश कुमार बंसल युवा नेता चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी , एवम शशि शंकर तिवारी थे ।
इस मौक़े पर मनीश कुमार बंसल एवम तिवारी कें पहुँचने  पर सदस्यो ने उनको स्वागत किया ।
एवम मनीश कुमार बंसल ने होली का शुभारम्भ रिबन काट कर किया ।
इस मौक़े पर मनीश बंसल ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुऐ क़हा की , होली एक ऐसा त्यौहार है जो ,
बुराइयों को छोड़ कर अच्छाई एवम भाईचारे का संकेत है ।
जो पूर्वांचल विकास महासंघ अपनी भारतीय़ संस्कृति क़ो बनाए रखा है । वह काबिले तारीफ़ है ।
इस मौक़े पर एस.एस तिवारी ने क़हा की पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी कें अन्दर में समय समय पर भारतीय संस्कृति एवम भाईचारे से जुड़े त्यौहार मनाती रहते है ।
इस मौक़े पर गुरप्रीत सिंह गापी , एवम अरुण कुमार रंजन ने इस प्रोग्राम कें आयोजक दिलीप कुमार चतुर्वेदी , एवम धर्म राज़ शुक्ला का सराहना करते हुऐ क़हा की यहा कें प्रोग्राम क़ो देख कर गाँव  याद आ जाता है ।
इस मौक़े पर मुख्य रुप से उपस्थित डॉक्टर विशकर्मा शाह , भोला जी , उमा शंकर यादव , बबलू यादव , संतोष तिवारी , तारा शंकर तिवारी , अरुण कुमार , विनोद यादव , राम प्रवेश कें अलावा समाज सेवी संजय चौबे , महेंद्र चौबे , अरविंद सिंह , हरी शंकर मिश्रा , नरेन्द्र पाण्डेय , दिलीप यादव , पप्पू शुक्ला , सोमनाथ , मुकेश राय , सतेन्द्र राय इत्यादि काफ़ी संख्या में पूर्वांचल वासी एकत्रित हुऐ और एक दूसरे क़ो गुलाल लगाकर होली मनाई ।
इस मौक़े पर भोजपुरी कलाकार नन्द किशोर निराला द्वारा राष्ट्रीय भोजपुरी गीत संगीत का रंगारंग प्रोग्राम किया ।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.