चंडीगढ़

19 मार्च 2019

दिव्या आज़ाद

स्थानीय कॉंग्रेस प्रदेश महामंत्री एस.एस तिवारी ने चंडीगढ़ पुलिस के डी.ज़ी.पी से मांग की है कि  आवारा  किस्म के लड़के भाईचारे के त्यौहार होली में रंगो की आड़ में बहन, बेटियों के साथ अश्लील हरकतें करते हैं एवं कोई व्यक्ति अगर उनको ऐसी हरकते करने से रोकता है तो लड़ाई झगड़े पर उतर जाते है। इसके अलावा मोटरसाईकल व गाड़ियों पर झुंड बनाकर तेज आवाज में अश्लील गानो को बजाते हुऐ माहौल को खराब करते है और विशेष करके कॉलोनियों के अन्दर में साउंड बजाकर माहौल बिगड़ते है।

यहां तक कि आते-जाते महिलाओं एवम सभ्य व्यक्तियों पर रंग, अंडे इत्यादि फेंक देते है जिस कारण से तनाव पैदा होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे  हुड़दंगियों के ख़िलाफ़ सख्त से सख़्त कार्यवायी की जाये।

LEAVE A REPLY