चंडीगढ़

21 मई 2019

दिव्या आज़ाद

माइंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 29  में स्थित सेवा भारती परिसर में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विषय युवा लोग और बदलती दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य रहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मनोवैज्ञानिक सुश्री गुरलीन खोखर ने मानसिक स्वास्थ्य का युवा लोगों पर असर पर विचार रखे जिसमें उन्होंने कई बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसिक बीमारियों में डिप्रेशन, मानसिक विकार और स्क्रिजोफ्रेनिया आदि शामिल हैं। कम से कम 50 प्रतिशत मानसिक स्वास्थ्य विकार 14 वर्ष की उम्र तक और लगभग 75 प्रतिशत 24 वर्ष की उम्र में दिखाई देते हैं। केवल पहचान और हस्तक्षेप गंभीर मानसिक बीमारियों की संख्या को कम करने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहे। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत समझ में आए तो नजदीकी अस्पताल में विशेषज्ञ से मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिन्नी सिंह और मिहुल नारद ने की। इस मौके पर उपप्रधान अभिमन्यु जैरथ, जॉइंट सेक्रेटरी हितेश चोपड़ा, उर्मिला चक्रबोर्ती सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.