चण्डीगढ़
7 जून 2019
दिव्या आज़ाद
शहर की प्रतिष्ठित संस्था चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन यानी सीएमए के चुनाव कल होने जा रहे हैं। इसके तहत सेक्टर 18 स्थित लायंस क्लब भवन में आमसभा बुलाई गई है जिसमें संस्था के लगभग 375 सदस्य नई कार्यकारिणी चुनेंगे। चुनाव अधिकारी डॉ. अनीत बेदी के मुताबिक इस चुनाव में चार इंस्टीट्यूशंस मैम्बर्स व 12 सदस्य चुने जाएंगे। यह सभी इसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को चुनेंगे। उनके मुताबिक चार इंस्टीट्यूशंस सदस्य ज्ञानज्योति इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एंड टेक्नोलाजी, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैकिंग, मोहाली मोटर्स व भांबरा मोटर्स एवं श्रेयंस इंडस्ट्रीज हैं, जबकि चुने जाने वाले 12 सदस्यों के लिए कुल 20 प्रत्याशियों ने फार्म भरे हैं जिनमें अभिषेक गुप्ता, अजय सूद, अशोक वर्मा, डा. अश्वनी विज, प्रिंसीपल भूपेंद्र सिंह, देशराज ठुकराल, डॉ. जीएस सिंह, गगनजीत कश्यप, करुण कश्मीरी, मनीष कुमार अग्रवाल, मंजीत कुमार वोरा, एनके बजाज, बीआर पराशर, प्रो. कनवरदीप सिंह बेदी, आरके राणा, राजीव शर्मा, रंजीत सिंह सिद्धू, सत्यभूषण खुल्लर, तेज के. मैग्जीन व उमाकांत मेहता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह चुनाव कल दोपहर आमसभा के दौरान 12 बजे से दो बजे के बीच होगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित चुनाव में मुख्य तौर पर प्रो. कनवरदीप सिंह बेदी (चितकारा यूनिवर्सिटी), प्रिंसीपल भूपेंद्र सिंह (वीडिओ ब्लॉगर व ऑनलाइन जर्नलिस्ट), सीएमए के निवर्तमान महासचिव तरुण कश्मीरी एवं आईटी एक्सपर्ट अभिषेक गुप्ता मुख्य हैं।