चण्डीगढ़
22 जुलाई 2019
दिव्या आज़ाद
आज सावन के पहले सोमवार को प्राचीन शिव खेड़ा मंदिर, से. 28 के पुजारी पंडित सुभाष शर्मा ने रूद्र अभिषेक किया और महादेव के चरणों में खीर और मालपुए का प्रसाद अर्पित करने के पश्चात मंदिर में ही प्रसाद का वितरण किया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लग गया था और उन्होंने अपनी आस्था और श्रद्धा के अनुसार महादेव के चरणों में भक्ति सुमन अर्पित किये। कईयों ने महादेव के कृपा प्राप्त करने की हेतु व्रत भी रखे। पंडित सुभाष शर्मा ने बताया कि सावन में सोमवार के महत्व से सभी परिचित हैं व इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक होने और शिव खेड़ा होने के कारण लोग भक्ति भाव से खिंचे चले आते हैं।