डॉ. राजीव कपिला की देखरेख में विभिन्न औषधीय पौधे रोपे

0
1583
चण्डीगढ़
3 सितंबर 2019
दिव्या आज़ाद
नेशनल आयुष मिशन, चण्डीगढ़ के नोडल इंचार्ज डॉ. राजीव कपिला ( एमडी, गोल्डमेडलिस्ट ), जो आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, से.-28 के प्रभारी भी हैं, की देखरेख में से.-28 की मार्किट में पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसका आयोजन सुखमय सेवा एवं चेरिटेबल समिति के संस्थापक वरिंदर भटारा व समाजसेवी प्रकाश सैनी द्वारा किया गया। इस अभियान के तहत यहां विभिन्न औषधीय पौधे रोपे गए व साथ ही इनकी निगरानी व सुरक्षा के लिए भी प्रबंध किये गए। इस मौके पर समिति के स्थानीय अध्यक्ष पं. आचार्य विशाल व समाजसेवी डॉ. सुरेंद्र नेहरा आदि भी मौजूद रहे।
डॉ. कपिला ने इस अवसर पर बताया कि मानसून के इस दौर में अधिकाधिक पौधे रोपे जाने चाहिए जिससे कि पौधे जल्दी से अपनी जड़ पकड़ें व तेजी से पलें-बढ़ें।

LEAVE A REPLY