झज्जर
27 जनवरी 2020
दिव्या आज़ाद
रिलायंस द्वारा स्थापित की जा रही माडल इकोनोमिक टाउनशिप ने अपने सेक्टर 5 आफिस के प्रांगण में 71वें गंणतंत्र दिवस पर जिला झज्जर का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत कर्नल रोमेल राजन (प्रमुख सुरक्षा विभाग) उपस्थित थे। इस अवसर पर रिलायंस सिक्योरिटी विभाग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रिलायंस द्वारा संचालित किये जा रहे महिला सिलाई केन्द्र निमाना तथा दरियापुर के सदस्यों तथा रिलायंस क्षेत्र में आने वाले विभिन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरीतोए, लगरपुर, बामनोला, दरियापुर, देवरखाना, पेलपा, खेड़ीजट्ट, ईस्माइलपुर तथा बादली के बच्चों ने बेटी बचाओं तथा बेटी पढ़ाओं पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में कवि बिजेन्द्र प्रजापत रणोलिया (पेलपा) ने झज्जर जिले की गौरव गाथा में रिलायंस एस.ई.जेड की भूमिका तथा रिलायंस फाउंडेशन के सामुदायिक विकास की सराहना कर सभी उपस्थित ग्रामवासियों एवं अधिकारियों को उत्साहित कर दिया।