दरिया-मखनमाजरा रास्ते का निर्माण आखिरकार आरम्भ हुआ 

0
1259

चण्डीगढ़

4 फरवरी 2020

दिव्या आज़ाद

गाँव दरिया से गाँव मखनमाजरा को जाने वाले मार्ग का निर्माण आखिरकार आज विधिवत आरम्भ हो गया है। यहां टाइलें लगती देखकर स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह सैनी ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र व आसपास रहने वाले हज़ारों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने इसके लिए स्थानीय सांसद किरण खेर का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके विशेष प्रयासों से ही ये संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि इससे पहले यहां मकानों के ऊपर से गुजर रहीं हाई टेंशन तारें भी सांसद द्वारा किये गए प्रयासों से ही हटायीं जा सकीं थीं।

उल्लेखनीय है कि गांव दरिया से गाँव मखनमाजरा के लिए बाहर जाने का रास्ता बिल्कुल भी चलने लायक नहीं रहा था व बारिशों में तो ये   पूरी तरह से कीचड़ से भर जाता था। स्थानीय निवासी इस मुद्दे को लेकर प्रशासन के खिलाफ कई बार धरना-प्रदर्शन भी कर चुके थे। बच्चों व बुजुर्गों का बाहर निकलना बिल्कुल ही बंद हो गया था व कई लोग हादसे का शिकार भी हुए।

LEAVE A REPLY