चण्डीगढ़

6 फरवरी 2020

दिव्या आज़ाद

तेजी से बढ़ रहा साइबर अपराध, शहर की जनता के लिए नई और मुश्किल भरी चुनौती के रूप में सामने आया है।
चण्डीगढ़ में ही बीते साल में ऐसे अपराधों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है।
इस चुनौती से निपटने के लिए चण्डीगढ़ युवा दल ने एसएसपी नीलाम्बरी जगदले को एक पत्र लिख कर शहर के प्रत्येक थाने में साइबर क्राइम हेल्प डेस्क स्थापित करने की मांग की हैं।

दल के प्रधान विनायक बंगिया व संयोजक सुनील यादव ने बताया कि भविष्य में हर थाने में एक अलग साइबर क्राइम सेल के गठन की बहुत जरुरत है ताकि साइबर अपराध से जुड़े मामलों का अनुसंधान बेहतर और तेज गति से हो सके। प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के अभाव में अभी ऐसे मामलों में विशेष कार्रवाई नहीं हो पाती है। इसके लिए साइबर फोरेंसिक यूनिट और साइबर ट्रेनिंग अकादमी का भी होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि शहर में साइबर क्राइम व सोशल मीडिया से संबंधित यूनिटों की संख्या और बढ़ाया जाए और थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया, साइबर कानून और अन्य मामलों की विशेष जानकारी देने की भी व्यवस्था की जाए। मुख्य यूनिटों में फोरेंसिक कंसल्टेंट को रखकर साइबर अपराध से जुड़े मामले सुलझाए जाएं। साइबर अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस के माध्यम से आमजनों का भी प्रशिक्षित करने के लिए मुहिम जल्द शुरू की जाए।

LEAVE A REPLY