कॉलोनी नंबर 4 से किए गए वादे भाजपा पूरे करें:तिवारी

0
1350
World Wisdom News

चण्डीगढ़

22 फरवरी 2020

दिव्या आज़ाद

नगर कांग्रेस क़े वरिष्ठ नेता शशिशंकर तिवारी ने भाजपा नगर सांसद श्रीमति किरण खेर एवं भाजपा नेताओ क़ो याद दिलाया कि पिछले लोकसभा क़े चुनाव मे कॉलोनी नंबर 4, संजय लेबर कॉलोनी, इंदिरा आवास कॉलोनी रामदरबार, बठा कॉलोनी, मौलीजागरा, कच्ची इंदिरा कॉलोनी, सेक्टर 25 इंदिरा कॉलोनी, सेक्टर 38 वेस्ट इत्यादि जो कच्ची कॉलोनियां हैं, में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सांसद व भाजपा नेताओं ने समस्त कॉलोनीवासियों से वादा किया था कि अगर भाजपा जीती तो जिनका आधार कार्ड और वोटर कार्ड बना हुआ है उन सबकों मकान दिलाएगी जबकि चण्डीगढ़ के एडवाइजर मनोज परिदा की तरफ से ब्यान आया है कि मार्च मे कॉलोनी नंबर 4 क़ो खाली करवा दिया जाएगा और जो 2006 बायमेट्रिक सर्वे मे है और पेन्डिंग है उसको सेक्टर 52 टीन शेड मे शिफ्ट किया जाएगा ।

तिवारी ने कहा कि हजारों की तादाद मे अभी भी जो लोग कॉलोनियों मे रह रहे हैं औऱ बायमेट्रिक सर्वे से वंचित हैं, उनको भाजपा ने झूठा वादा करके भोली-भाली, गरीब, झुग्गी-झोपड़ी वाली जनता के वोट लेकर जीत हासिल की। अब भाजपा झूठमूठ का घड़ियाली आंसू बहाना बन्द करें व अपना वादा पूरा करे। अब क्यूंकि चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक भाजपा का कब्जा है इसलिए अब तो किसी प्रकार का कोई बहाना नही होना चाहिए।

तिवारी ने भाजपा नेताओ को याद दिलाते हुए कहाँ की, जब तक कॉंग्रेस सत्ता मे थी 1972 से लेकर 2006 तक जितनी भी झुग्गी झोपड़ी के बदले पक्के मकान मिले, वह कॉंग्रेस ने ही सांसद मे ही पॉलिसी बनाकर दी जबकि भाजपा ने सिर्फ गरीब जनता को गुमराह करके लूट लिया। उन्होंने कहा कि अगर कॉलोनीवासियों के साथ भाजपा शासित प्रशासनकिसी भी प्रकार की धक्केशाही करेगी तो चण्डीगढ़ कॉंग्रेस उसका विरोध करेगी।

LEAVE A REPLY