चण्डीगढ़
4 अगस्त 2020
दिव्या आजाद
गुग्गा जाहरवीर शोभा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ द्वारा लुधियाना से 7 अगस्त को आ रहे बाबा कालूराम जी के नेजे के स्वागत हेतु गुग्गा माड़ी, राम दरबार में एक स्वागत समारोह रखा गया है जिसमें मेयर राजबाला मालिक मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। उनके साथ डिप्टी मेयर रवि कांत भी मौजूद रहेंगे।
कमेटी के स्थानीय प्रधान संदीप कुमार, एडवाइजर सुवीर सिद्धू व महासचिव बंटी भगत ने बताया कि गुग्गा जाहरवीर शोभा यात्रा कमेटी, लुधियाना के प्रधान सुरिंदर कल्याण बाबा जी की नेजा यात्रा की अगुआई करेंगे। इस मौके पर कमेटी सदस्य अमित, सोनू, सनम, साहिल, भिंडी व मोहन भी उपस्थित रहेंगे। संदीप कुमार ने बताया कि ये यात्रा चार साल बाद चण्डीगढ़ आ रही है। उन्होंने जानकारी दी कि महामारी के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अन्य नियमों व निर्देशों के मुताबिक़ तमाम एहतियातें बरतते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।