चंडीगढ़
14 अगस्त 2020
दिव्या आजाद
भाजपा मंडल 22 तथा भाजपा के इंडस्ट्रियल सेल द्वारा स्व: बलरामजी दास टंडन जी की दूसरी पुण्यतिथि पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 स्थित शिव मानस मंदिर में विधि विधान के साथ भव्य हवन का आयोजन किया गया। यह आयोजन भाजपा, चंडीगढ़ के मंडल 22 के अध्यक्ष अवि भसीन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। जिसे सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट किया गया । जिसमें हज़ारों लोग जुड़े । भव्य हवन के उपरांत स्थानीय कुष्ठ आश्रम में अवि भसीन के नेतृत्व में खाद्य सामग्री वितरित की गई ।
इस अवसर पर अवि भसीन ने स्व: बलरामजी दास टंडन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व: बलरामजी दास टंडन जी कड़ी मेहनत, दूरदर्शिता, निम्रता,दृढ़ता जैसे गुणों के धनी थे । उन्होने सदैव जरूरतमंद लोगों की सहायता की । वे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत थे ।
उन्होने बताया कि बलरामजी दास टंडन (1 नवंबर 1927 – 14 अगस्त 2018) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल थे। बलराम दास टंडन जी युवा काल में लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक रहे थे, और पंजाब से भारतीय जनता पार्टी के नेता थे।
इस दौरान अवि भसीन के साथ सुनील कुमार, जरनैल सिंह, भूपिंदर सिंह, प्रमोद शर्मा, रवि इन्दर सिंह मनीष निगम व अन्य लोग उपस्थित थे ।