एथलीट सिमरन कौर सम्मानित

0
5165

चंडीगढ़
13 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद

श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स पुणे, महाराष्ट्र से 100मी० रेस में कांस्य पदक जीतकर लौटी एथलीट सिमरन कौर और टीम मैनेजर कुलदीप मेहरा को जिला शिक्षा अधिकारी विनय आर सूद ने मैडल और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। उनके साथ में है सहायक शिक्षा अधिकारी जगपाल और लड़की के पिता गुरप्रीत सिंह।

LEAVE A REPLY