शहर की बेहतरी के लिए कांग्रेस को वोट दें: बलबीर सिंह सिद्धू

0
1152


मोहाली

5 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

भाजपा , और अकाली दल से किसी की भी भलाई की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसलिए मोहाली के 50 वार्डों से अकाली दल, भाजपा, आजाद ग्रुप और आप के झाड़ू को साफ करना जरूरी है।


ये बात पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री और मोहाली के विधायक, श्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कही। वे सेक्टर 68 में गांव कुंभड़ा में वार्ड नंबर 26 से कांग्रेस के उम्मीदवार जगदीश सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
सिद्धू ने कहा , नगर निगम के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और इससे ही शहर की बेहतरी की दिशा तय होगी। किसानों को रोकने के लिए सडक़ों पर कील और सरिए लगाने वाली सरकार किसी को कुछ नहीं दे सकती है, ये लोगों के हक छीनने के लिए है। किसान शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार उनको भडक़ा रही है ताकि उसको गोली चलाने का मौका मिला और आंदोलन को दबाया जा सके।


जगदीश सिंह, एक किसान है और इनको किसानों के दर्द के बारे में पता है। यहां पर मौजूद सभी किसान, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और आम लोगों को इनका साथ देना जरूरी है। कुंभड़ा गांव मोहाली की पहचान है और यहां पर लोगों की तारों की समस्या था, जिसे मैंने खुद आगे होकर डलवाया और गांव के लोगों को राहत प्रदान की है। जगदीश सिंह आप के बीच में से ही हैं और आप का अपना उम्मीदवार नगर निगम में होगा तो निगम में आपके काम भी तेजी से होंगे।


सिद्धू ने कहा कि आज कुंभड़ा और आसपास के सभी एरिया में तेजी से विकास हो रहा है। मोहाली में मेडिकल कॉलेज भी अंबिका सोनी के प्रयासों से सफल हुआ है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट श्री मनमोहन सिंह के प्रयासों से मोहाली में आया है। लांडऱां बायपास के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मुझे 27 करोड़ रुपए से अधिक का बजट देकर कहा कि सबसे पहले ये प्रोजेक्ट पूरा करों और आज वहां पर तेजी से काम चल रहा है। हमने मोहाली में कम्युनिटी सेंटर बनाए, मेडिकल सुविधाओं को बेहतर किया और यहां दो नई यूनिवर्सिटीज आ रही हैं। ये सभी कांग्रेस के प्रयासों का ही परिणाम है।


उन्होंने कहा कि कुलवंत सिंह से लेकर सुखबीर सिंह बादल तक को किसानों से लेकर शहर तक किसी से कोई सरोकार नहीं है। ये हमेशा से ही अपने फायदे की बात करते हैं। कुलवंत सिंह को चुनाव से पहले पता चल चुका था कि किसान आंदोलन के चलते अकाली दल की हालत बहुत खराब है और ऐसे में उसने अकाली दल से पीछा छुड़ाकर अपना अलग गुट बना लिया। आज वह ऐसा चुनाव चिन्ह प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है ताकि वह किसानों का हितैषी बन सके। आज अकाली दल के पास शहर में उम्मीदवार खड़े करने के लिए 10 लोग भी नहीं मिले हैं।


इस मौके पर साथ गुरमीत सिंह वैदवान, जगतार सिंह, कमल जैलदार, काका लंबरदार, पाल सिंह सैके्रटरी, अच्छरा सिंह, मनजीत सिंह, अवतार सिंह, नरेश धीमान, धर्मपाल पंडित, सीता राम, कंवलजीत बीनी, मजेल बख्तोर, अजीत कुमार मुकंदी, नबे सिंह, पप्प मिस्तरी, संत सिंह, दलतीत नंबरदार, अच्छर सिंह, तेजी कुलदीप, बलजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह और अन्य समर्थक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.