सबसे अधिक मार्जिन से जीतेंगी दिलप्रीत कौर वालिया -पूर्व मेयर कुलवंत सिंह

0
1205

मोहाली

12 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

पूर्व मेयर कुलवंत सिंह ने दिलप्रीत वालिया के लिए वोट मांगे व कहा कि वालिया परिवार तो समाज सेवा में सबसे आगे रहता है, मुझे पक्का विश्वास है कि सबसे अधिक मार्जिन से जीतेंगी दिलप्रीत वालिया।

लोकतंत्र के लिए वोट डालना जरूरी ही नहीं बल्कि हर नागरिक की ड्यूटी भी है। वार्ड नंबर 23 से आज़ाद ग्रुप व आम आदमी पार्टी की संयुक्त उम्मीदवार दिलप्रीत कौर वालिया ने आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हर वार्ड वासी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। । उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को आप सभी अपना वोट जरूर दें यह आपका फ़र्ज़ ही नहीं बल्कि अधिकार भी है।  

आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान की समीक्षा की। वे हर वार्ड वासी से व्यक्तिगत रूप से जाकर मिलीं व उनसे ट्रैक्टर चलाते किसान को वोट डालने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है वार्ड के लोग मुझे वोट देकर मुझे वार्ड की जिम्मेदारी देंगे ताकि मैं अपने वार्ड का विकास कर इसे मोहाली का सबसे सुंदर व विकसित क्षेत्र बना पाऊं।

LEAVE A REPLY