“वतन से मोहब्बत वो इस कदर निभा गये,मोहब्बत के दिन वतन पर जान लुटा गये”

0
1170


चण्डीगढ़

14 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

वतन से मोहब्बत वो इस कदर निभा गये, मोहब्बत के दिन वतन पर जान लुटा गये! इन शब्दों के साथ बापूधाम में समाजसेवी गोपाल अत्री ने 14 फरवरी  2019 को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अत्रि के नेतृत्व में रैली भी निकाली गई व मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखा गया।  मोदी टीम के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार व अन्य कार्यकर्ता भी यहां उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY