पैरा एथलेटिक्स: नीरज, प्रदीप और सुंदर ने जीते मेडल

0
1074
World Wisdom News


चंडीगढ़

14 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद


भारत के तीन एथलीट नीरज यादव, प्रदीप ढिल्लों और सुंदर गुज्जर ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल दुबई पैरा एथलेटिक मीट में हासिल किए हैं। ये तीनों एथलीट शिरडी साईं बाबा फाउंडेशन के गोल्ड प्रोग्राम का हिस्सा हैं। फाउंडेशन के चेयरमेन रौशन खेतरपाल ने कहा कि तीनों ने इवेंट के लिए अच्छी तैयारी की थी और उन्होंने वहां पर अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे विश्वास है कि ये एथलीट्स टोक्यो पैरालंपिक के लिए भी क्वालिफाई करेंगे और वे 24 से शुरू होने वाली नेशनल में भी अपने आप को साबित करेंगे। वे लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। कोविड-19 के कारण उनकी गेम पर काफी असर पड़ा और वे टोक्यो के लिए अच्छे से तैयारी नहीं कर पाए। दो महीनों का ही उन्हें तैयारी का समय मिला और इसके बाद वे इस चैंपियनशिप में खेले।


चार अन्य खिलाड़ी भी टोक्यो के लिए क्वालिफाई करने के बड़े दावेदार हैं। इसमें विनय अच्छा कर रहे हैं जो 100-200 मीटर रेस में हिस्सा लेते हैं। वे दो अन्य इवेंट में भी खेलेंगे। सभी एथलीट्स अच्छी तैयारी कर रहे हैं और वे अपना बेस्ट देंगे। सुंदर ने दुबई से कहा कि मैं थोड़ा निराश जरूर हूं लेकिन ये मेरे लिए अच्छी बात है कि मैं अच्छा खेल पा रहा हूं। मैं जेवेलिन अच्छे से थ्रो कर पा रहा हूं और मैं इसमें जरूर सुधार करूंगा। नीरज ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं जरूर आने वाले टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार करूंगा। प्रदीप ढिल्लों ने कहा कि मैं अंतिम मिनट में फिसल गया और गोल्ड नहीं जीत सका लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने सिल्वर मेडल देश के लिए जीता। अब मुझे गेम में सुधार करने पर ध्यान लगाना है। तीनों एथलीट्स को हिटाची स्पॉन्सर कर रहा है ताकि वे टोक्यो पैरालंपिक में देश का नाम रौशन कर सकें।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.