चंडीगढ़

25 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

काँँग्रेस नेेता शशि शंकर तिवारी कॉंग्रेस नेता ने बताया कि चंडीगढ़ बिजली विभाग की दोहरी पॉलिसी से कॉलोनी नंबर 4 निवासी परेशान हैं।


तिवारी ने कहा कि 2019 मे कॉलोनी नंबर 4 के तकरीबन 3200 आदमियों को  स्माल फ्लैट स्कीम के तहत मलौया मे मकान मिल गया।लेकिन पेंडिंग के कारण काफी आदमियों को हाउसिंग बोर्ड ने रोक लगा रखी थी । जो तकरीबन 50  आदमियों को फाईल चेक करके उनको मकान दिनांक 20.2.2021 को दे दिया। हाउसिंग बोर्ड के आदेशानुसार  इन लोगो ने अपनी झोपड़ी भी तोड़  लिया।


मलौया मे अपने मकान का पोजीशन लेने के बाद जब बिजली की मीटर लगाने की बारी आई तो, अब SDO मलौया इंचार्ज अमित कुमार कह रहे हैं की इंडस्ट्रियल एरिया बिजली विभाग से NOC लेकर आओ।जब इंडस्ट्रियल एरिया बिजली विभाग SDO से बात की गई तो, NOC देने से पहले आपको यह एफिडेविट देना पड़ेगा की, हमने बिजली नही जलाई। l
कॉंग्रेस नेता तिवारी ने इस बात पर एतराज जताते हुए कहाँ की जब 3200 आदमियों को 2019 मे एलॉटमेंट हुआ तो बगैर NOC के बिजली मीटर लगा दिया।पर ये तकरीबन 50 आदमियों के लिए ये बिजली विभाग SDO एफिडेविट क्यूँ माँग रहे हैं।


इस दोहरे निति के कारण आज कॉलोनी वासी परेशान होकर बिजली कार्यालय इंडस्ट्रियल एरिया के आगे तिवारी के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया। की बिजली विभाग की दोहरी निति हम लोग बर्दाश्त नही करेंगे।


तिवारी ने निगम कमिशनर से मांग किया की जैसे 3200 आदमियों को बगैर एफिडेविट लिए।मीटर लगवा दिया गया। वैसे ही इन व्यक्तियों का भी मीटर लगवाया जाए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.