चंडीगढ़
6 मार्च 2021
दिव्या आज़ाद
पंचकूला लेडीज क्लब ने आज सेक्टर 9 आईएफबी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। करीब 40 महिलाएं रंग बिरंगे परिधानो में सुसज्जित हो कर एकत्रतित हुई। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीमती ममता सौदा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। जिन महिलाओं ने लॉकडॉन और कोविड में ऑनलाइन एक्टिविटीज में अपनी प्रस्तुतियां भेजी थी उन सब को एसीपी ममता सौदा ने सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया। गुलाबी रंग का केक कटवा कर ममता सौदा ने सब को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। ममता सौदा ने कहा कि अपने क्लब के कार्यक्रम नेचुरल सराउंडिंग में करे। अपने आप को फिट रखने के लिए सैर करें और साइकिल चलाए। क्लब की अध्यक्ष शारदा काठपालिया ने सब को महिला दिवस की बधाई दी । देविंदर बेदी, मंजू कुठियाला, राज महे, मोहिनी सचदेवा, पूनम।शर्मा, रचना, दुग्गल , प्रीति गुप्ता , दर्शन मान आदि उपस्थित थी। क्लब का अगला कार्यक्रम फूलों वाली होली है।