इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मोनी ने कालीबाड़ी में किया पौधारोपण

0
1112

चंडीगढ़

14 मार्च 2021

दिव्या आज़ाद

इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मोनी द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य पर पौधारोपण का कार्यक्रम आज कालीबाड़ी सेक्टर 47 चंडीगढ़ में हुआ। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मनी के सभी सदस्यों ने कालीबाड़ी में काली माता के दर्शन कर पाठ पूजा आशीर्वाद लिया। कालीबाड़ी में पौधे लगाने पर क्लब की प्रेसिडेंट अनिता मिडा ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम में औषधि युक्त पौधों को विधि विधान से लगाया जिसमें तुलसी,नीम,कढ़ी पत्ता,अलबोरा,ग्लोए,इत्यादि।

पौधे लगाने के बाद इन ओषधि युक्त पौधों की महत्वता के बारे में क्लब की डॉ नीरजा ने बताया इस अवसर पर प्रेसिडेंट अनित मिडा,सेक्टरी इंदिरा सेन घोष, डॉ नीरजा,ऊषा शर्मा,मंजू अरोड़ा, सीमा चटर्जी, वीना धीर, शोभा सरकार एवं क्लव की समस्त कार्यकारणी  के सहयोग से यह पौधा रोपण का कार्यक्रम सफल हुआ। पौधा रोपण पश्चात भवानी पाल सोशल वर्कर को जरुरतमंद मरीजो की सेवा का कार्य करने पर क्लब द्वारा मोमेंटो दे कर समानित किया। कार्यक्रम पश्चात कालीबारी की ओर से उपस्थित सभी को रेफ्रेसमेन्ट दे कर राजेश रॉय ने कालीबारी की ओर से इनरव्हील क्लब का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY