चण्डीगढ़
20 मार्च 2021
दिव्या आज़ाद
संघर्ष विकास सभा ट्राइसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी और उनकी पूरी टीम ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनज़र 21 मार्च को आयोजित किये जाने वाले होली मिलन कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है। राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि हर वर्ष उनकी संस्था द्वारा जोशोखरोश से होली मिलन समारोह गाँव बहलाना में मनाया जाता रहा है परन्तु इस बार महामारी के चलते समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सभा ने कार्यक्रम रद्द कर दिया है।