अनिल कुमार अटल लेबर यूनियन के प्रधान नियुक्त

0
1083

चण्डीगढ़

3 अप्रैल 2021

दिव्या आज़ाद

सहकार भारती, चण्डीगढ़ प्रदेश के संगठन प्रमुख गोपाल अत्री के नेतृत्व में बापूधाम में अटल लेबर यूनियन का गठन करके अनिल कुमार को इसका प्रधान नियुक्त किया। इनके अलावा इलम चंद को चेयरमैन, अवधेश, मुरली व आनंद को उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार, कमलेश कुमार व चंद्र कुमार पांडे को महामंत्री, हबीब, सेठी व सचिन को मंत्री, सुरेश को कोषाध्यक्ष, इंदल को सहकोषाध्यक्ष व इंद्रदेव को सहसलाहकार नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि इस यूनियन के साथ अढ़ाई सौ से भी अधिक मजदूर जुड़ें हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ मजदूरों के हक के लिए हर संघर्ष करेंगे व उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने गोपाल अत्री को यूनियन का सलाहकार भी नियुक्त किया। 

LEAVE A REPLY