माता गुजरी की याद में लगाया रक्तदान शिविर

0
2404

चंडीगढ़

15 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद 

गांव दड़वा के गुरुद्वारा सिंहसभा में चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। गुरुद्वारा के प्रधान शिंगारा सिंह ने बताया कि इस शिविर में 60 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर माता गुजरी कौर व चार साहिबजादों की याद में लगाया गया था। जीएमएसएच-16 के डाक्टरों की टीम की देखरेख में लगाए इस शिविर से पहले गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से पीजीआई में लंगर भी लगाया गया। इस मौके पर नसीब सिंह, हजारा सिंह, बलविंदर सिंह, दलविंदर सिंह, पेन्डू संघर्ष कमेटी के प्रधान व गांव दड़वा केसरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह सहित कई लोग रक्तदान शिविर में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY