मानवता कल्याण सेवा सोसाइटी ने जरूरतमंद को ट्राई साइकिल भेंट कर मनाई निर्जला एकादशी

0
1032

चंडीगढ़

21 जून 2021

दिव्या आज़ाद

मानवता कल्याण सेवा सोसाइटी चडीगढ़ की और से सोमवार को पवन गुप्ता जी के सहयोग से जरूरतमंद को ट्राई साइकिल भेंट कर सादगी से निर्जला एकादशी मनाई और जरूरतमंद को ट्राई साइकिल भेट कर उसकी हौसला अफजाई करी इस मौके पर संस्था के प्रधान पंकज शर्मा व प्रवक्ता सुनील यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड- 19 को देखते हुए सादगी के साथ  घरों पर रहकर निर्जला एकादशी मनाने का फैसला संघठन द्वारा किया गया है  कोविड- 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमारे संघठन द्वारा भी जरूरतमंद को ट्राई साइकिल भेंट कर सादगी से निर्जला एकादशी मनाई गई है उन्होंने कहाँ विकलांगों की सेवा पुनीत कार्य है उन्हें यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वे विकलांग हैं या कुछ कर नहीं सकते हैं। उनके पास भी जज्बा है और अपने दम पर कोई भी मंजिल हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर प्रीतम, ज्योति, विनोद आदि संस्था के सदस्य इस पुनीत कार्य में शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY