योग पर कार्यशाला व शिविर का आयोजन : प्रख्यात योगाचार्य श्री श्रीनिवासमूर्ति ने कराया योगाभ्यास

योग से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण एवं बारीक जानकारियां भी दीं

0
2789
चंडीगढ़
25 अप्रैल 2017
दिव्या आज़ाद

नैशनल आयुष  मिशन, डिपार्टमेंट ऑफ़ आयुष, चण्डीगढ़ द्वारा आज श्री धन्वन्तरी  आयुर्वेदिक कॉलेज,सेक्टर 46 में योग पर एक कार्यशाला व शिविर का आयोजन किया गया जिसमें  बंगलुरु से पधारे प्रख्यात योगाचार्य श्री श्रीनिवासमूर्ति ने यहाँ मौजूद योग  इंस्ट्रक्टर्स व आम जनता को योगाभ्यास कराया व योग से जुड़ी अनेक मत्वपूर्ण एवं बारीक जानकारियां दीं।
इस मौके पर नैशनल आयुष  मिशन, डिपार्टमेंट ऑफ़ आयुष, चण्डीगढ़ के नोडल ऑफिसर डॉ. राजीव कपिला भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY