भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उपभोक्ता कार्यक्रम आयोजित

0
1456

चंडीगढ़

15 अक्टूबर 2021

दिव्या आज़ाद

विश्व मानक दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो, उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एक उपभोक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नागरिक जागरूकता ग्रुप, रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत विकास परिषद्, सेवा भारती एवं अन्य गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करते हुए उप महानिदेशक महोदय ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम, के, उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया, कि प्रत्येक वर्ष विश्व मानक दिवस का आयोजन किसी विशेष थीम पर आधारित रहता है। इस वर्ष का थीम ” बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण, एस डी जी के लिए मानक ” है। उन्होंने प्रतिभागियों को सतत विकास के 17 बिंदुओं के बारे में भी बताया।

चंडीगढ़ शाखा कार्यालय -II के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने प्रस्तुतीकरण द्वारा ब्यूरो की विभिन्न गतिविधियों के विषय में प्रस्तुति दी। उन्होंने मानक संवर्धन गतिविधियों में उपभोक्ता संगठनों की भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने बीआईएस केयर एप्प के बारे में भी जानकारी दी। हरियाणा शाखा कार्यालय के अध्यक्ष, श्री दीपक सिंगला ने सतत उपभोग एवं सतत उत्पादन प्रक्रिया के बारे में बताया और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.