चण्डीगढ़ की सबीना बंसल एनसीएल बोर्ड की नॉन ऑफिशियल पार्ट टाइम डायरेक्टर नियुक्त 

0
1659

चण्डीगढ़

6 नवंबर 2021

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ भाजपा की नेत्री सबीना बंसल को देश की सार्वजनिक क्षेत्र की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बोर्ड का नॉन ऑफिशियल पार्ट टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सबीना बंसल चण्डीगढ़ नगर निगम में मनोनीत पार्षद सुश्री शिप्रा बंसल की माता हैं। उनकी नियुक्ति संबंधी पत्र भारत सरकार के कोयला मंत्रालय  ने जारी किया है। उल्लेखनीय है कि एनसीएल कोल इंडिया लिमिटेड के स्वामित्व वाली सब्सिडरी है तथा एनसीएल बोर्ड कोयला मंत्रालय का अंग है। एनसीएल के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने सबीना बंसल की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है। सबीना बंसल आरएसएस से जुड़ी हुईं हैं व भाजपा में मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव व उपाध्यक्ष रह चुकीं हैं। इसके अलावा वे चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की गैर सरकारी सदस्य भी रह चुकी हैं।

LEAVE A REPLY