चण्डीगढ़

2 मई 2017
दिव्या आज़ाद

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की चण्डीगढ़ इकाई द्वारा टैगोर थियेटर सैक्टर 18 चण्डीगढ़ में एक दृष्य-श्रव्य नाटक का आयोजन संवाद थियेटर ग्रुप के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासभा की चण्डीगढ़ इकाई के संगठन मंत्री नरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि नाटक का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश के महाधिवक्ता श्री बलदेव राज महाजन, श्री बी एन तिवारी, निदेशक़, मार्स एनवायरोटेक लि., श्री महेश चन्द्र शर्मा, दिल्ली के पूर्व मेयर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, भक्तिविचार श्री विष्णु जी, अखिल भारतीय महासचिव चैतन्य गौड़ीय मठ संगठन, श्री राकेश पाल मोदगिल. अध्यक्ष श्रीकृष्ण भक्ति आश्रम मण्डल काली माता मन्दिर सैक्टर- 30. चण्डीगढ़ व श्री विनीत जोशी,  पूर्व मीडिया सलाहकार, मुख्यमंत्री पंजाब ने दीप प्रज्वलन से किया। संवाद थियेटर ग्रुप के कलाकारों ने श्री मुकेश शर्मा के निर्देशन में भगवान परशुराम के जीवन पर्यन्त के क्षणों एवं अनछुए प्रसंगो को दर्शकों के समक्ष बड़ी ही कुशलता से प्रस्तुत किया। नाटक के लेखक राजेश आत्रेय थे।

अन्त में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र शर्मा ने आए हुए दर्शकों व गणमान्य व्यक्तियों को संगठन व संगठन के द्वारा निष्पादित कार्यों की जानकारी दी व मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर कालाकारों के सम्मान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में आयोजकों सर्वश्री सुनील दत्त, पं.  बी.एन. मिश्रा, ललित संगर, विवेक अत्री व शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों दर्शकों ने नाटक का आनन्द लिया।

1 COMMENT

  1. What i don’t understood is in reality how you’re not actually a lot more smartly-appreciated than you might be right now. You are so intelligent. You understand thus significantly with regards to this matter, made me in my opinion consider it from numerous varied angles. Its like men and women aren’t fascinated until it’s something to do with Lady gaga! Your individual stuffs nice. All the time maintain it up!

LEAVE A REPLY