चंडीगढ़
2 अप्रैल 2022
दिव्या आज़ाद
न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक पार्टी कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा की अध्यक्षता में हुई जिसमें पार्टी के उन 34 कार्यकर्ताओं को “कारण बताओ” नोटिस जारी किया गया, जिन पर हाल ही में हुए चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने का दोष है। एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने अपने सवार्थ के लिए अन्य राजनितिक पार्टियों से पैसा व शराब लेकर अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों को कमजोर करने का काम किया व कई उम्मीदवारों के समय पर नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं करवाये जिस कारण वे चुनाव रणभूमि में नहीं उत्तऱ पाये इतना ही नहीं सदस्य अभियान के फार्म व इकठा किया गया पार्टी फंड भी जमा नहीं करवाया गया ।एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि “कारण बताओ” नोटिस का जवाब आने पर इनके ख़िलाफ़ निष्कासन की कारवाई की जायेगी। इस मौके पर बैठक में पार्टी महासचिव रवि हंस, संगठन सचिव मनोज झा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बबिता रानी, सचिव गुरप्रीत सिंह भांखरपुरिया, संयुक्त सचिव कर्मबीर ढींगरा इत्यादि मौजूद थे।