चण्डीगढ़
24 मई 2022
दिव्या आज़ाद
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में 21 दिनों से चल रही चंदन यात्रा महोत्सव हर्षोल्लास संकीर्तन की ध्वनि की चाल पर संपन्न हो गया। मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि,इस वार्षिक चंदन यात्रा महोत्सव के समापन के शुभ अवसर पर चैतन्य गौड़ीय मठ के आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु जी महाराज विशेष रूप से चण्डीगढ़ गौड़ीय मठ पधारे। उन्होंने आज विशाल धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान सर्व समर्थ हैं तो उन्हें तपन कैसी? लेकिन भक्तों को सुख देने के लिए उनको आनंद देने के लिए उनको सेवा प्रदान करने के लिए माधवेंद्र पुरी नामक भक्त को ब्रजभूमि से उड़ीसा स्थित मालय पर्वत से चंदन की लकड़ी ला कर शरीर पर चंदन लेप लगाने का आदेश दिया।
भगवान के विग्रह मूर्ति को मंदिर के पुजारियों ने मुगल शासकों के अत्याचार एवं आतंक के भय से पर्वत के पत्थरों के नीचे छुपा कर रख दिया था ,इसलिए भगवान के विग्रह गर्मी की तपन से पीड़ित थे। इसलिए उन्होंने अपने प्रिय भक्तों को जल्द से जल्द, शीतल चंदन का लेप लगाने का आग्रह किया था। भक्त माधवेंद्र पुरी ने उनकी आज्ञा का पालन किया। तब से लेकर आज तक इस परंपरा को चंदन यात्रा का रूप मे भक्तजन प्रतिवर्ष महोत्सव के रूप में मनाते हैं। 21 दिवसीय चंदन यात्रा में सैकड़ों लोगों ने प्रातः काल धार्मिक वेशभूषा पुरुषों ने धोती कुर्ता व स्त्रियों ने धोती-साड़ी पहनकर एवं माथे पर चन्दन का तिलक लगाकर चंदन को घिसकर लेप बनाकर भगवान को अर्पित कर आनंद प्राप्त किया। संध्याकाल प्रवचन के बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने इस अवसर पर नृत्य संकीर्तन किया एवं कार्यक्रम के पश्चात सैंकड़ों लोगों ने भगवान का स्वादिष्ट प्रसादम ग्रहण कर आनंद प्राप्त किया l इस अवसर पर स्वामी बामन जी महाराज, श्री जनार्दन जी महाराज, विशुद्ध दिति महाराज एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।