प्रॉपर्टी टैक्स पर हो रही राजनीति: चंडीगढ़ युवा दल

0
662
World Wisdom News

चंडीगढ़

27 मई 2022

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ प्रशासन ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले 31 मई तक का समय दिया गया था, जिसे  अब दो महीने बढ़ाया गया है। जिस पर चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिआ और संयोजक सुनील यादव ने नगर निगम की हाउस मीटिंग से एक दिन पहले लिए इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए मेयर से सवाल किया है कि शहर की कॉलोनियों और गाँव मे ऐसी क्या अतिरिक्त सुविधाएं दी गईं है जिसके लिए भारी टैक्स की वसूली की जा रही हैं।     

उलेखनीय है कि इसी महीने चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से नोटिस भेजकर 31 मई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने को कहा गया था वर्ष 2022-23 के वित्त वर्ष में 31 मई तक प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर शहरवासियों को छूट जैसे लुभावने वादे भी किए गए थे  चैक और डिमांड ड्राफ्ट के जरिए टैक्स भरने की अंतिम तिथि 26 मई थी। तय समय में टैक्स भरने पर रिहायशी प्रॉपर्टी वाले टैक्स में 20 प्रतिशत तथा व्यवसायिक टैक्स में 10 प्रतिशत तक की छूट की बात कही गई थी वहीं देरी से टैक्स भरने वालों पर 25 प्रतिशत तक की पेनाल्टी का भी प्रावधान है हालांकि, लोगों का कहना था कि ये नोटिस भी गलत दिए जा रहे है किसी भी तरह की अतरिक्त सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जा रही हैं। युवा दल के नेताओं ने साफ किया है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो शहर की कॉलोनियों और गाँव के सभी लोग संयुक्त कमेटी बनाकर निगम के खिलाफ संघर्ष करेंगे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.