आचार्यकुल आचार्य विनोबा भावे की जयंती मनाएगा

0
1396

चण्डीगढ़

30 मई 2022

दिव्या आज़ाद

आचार्यकुल की वार्षिक बैठक आज चण्डीगढ़ के सेक्टर 43 स्थित कार्यालय में हुई । बैठक में संस्था का पुनर्गठन किया गया । केके शारदा को सर्वसम्मति से पुनः संस्था का चेयरमैन चुना गया। मीना शर्मा को वाईस चेयरमैन, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम विज और नलिन आचार्य को वरिष्ठ उपप्रधान बनाया गया। तेजिंदर सिंह को सचिव, प्रज्ञा शारदा सयुंक्त सचिव और वीरेंदर शर्मा को खजांची चुना गया। संस्था में एम एम जुनेजा,रमेश बल, कांशीराम, जेडी चीमा, राकेश शर्मा, अवतार सिंह को कार्यकारिणी में लिया गया। गुरपाल सिंह की इंचार्ज पंजाब यूनिट औंकार चंद को-इंचार्ज पंजाब बनाया गया।

बैठक में संस्था ने आगामी सितंबर माह में बड़े स्तर पर आचार्य विनोबा भावे की जयंती मनाने का निर्णय किया गया। मीटिंग में आचार्य कुल द्वारा गरीब बच्चों को पढ़ाई में मदद के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। मीटिंग में गत दिन अखबार के हॉकर और गत दिन सफाई कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया व संस्था की और से परिवार को मदद का फैसला भी किया गया। मीटिंग में पिछले दिनों संस्था के कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा स्पीकर द्वारा दी गई संस्था की 2.51 लाख की ग्रांट पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

LEAVE A REPLY