लॉयंस क्लब (होस्ट) के सहयोग से आरडब्ल्यूए-27 ने किया पौधारोपण

0
1515

चण्डीगढ़

26 जुलाई 2022

दिव्या आज़ाद

लॉयंस क्लब ( होस्ट ) के सहयोग से आरडब्ल्यूए-27 ने सेक्टर में पौधारोपण व स्वच्छता अभियान चलाया। आरडब्ल्यूए-27 की अध्यक्ष शिखा निझावन ने बताया कि सेक्टर में विभिन्न जगहों में इस अभियान के तहत अनेक प्रजातियों के पौधे रोपे गए।  इस अवसर पर एरिया कॉउंसलर हरप्रीत बबला, नगर भाजपा के उपाध्यक्ष देविंदर बबला, एमजेएफ लॉयन ललित बहल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ), लॉयन आरआर अनेजा, अमरदीप  सहगल, आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष सुभाष पलटा व आशय लाम्बा आदि मौजूद रहे।  

LEAVE A REPLY