आईएमए, चण्डीगढ़ ने मिशन पिंक हेल्थ के तहत निःशुल्क एनीमिया कैंप लगाया

0
1491

चण्डीगढ़

8 अक्टूबर 2022

दिव्या आज़ाद

आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), चण्डीगढ़ ने गाँव हल्लोमाजरा में निःशुल्क एनीमिया कैंप लगाया। एसोसिएशन की स्थानीय अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन पिंक हेल्थ के तहत ये कैंप लगाया गया जिसमें महापौर सरबजीत कौर जग्गा मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं। लगभग 130 महिलाओं ने इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर आई हुईं महिलाओं को इस रोग के प्रति जागरूक भी किया गया व इसके लक्षणों व इससे बचाव के प्रति भी जानकारी दी गई।  

LEAVE A REPLY