चंडीगढ़
31 जनवरी 2023
दिव्या आज़ाद
मौली जागरा मेन रोड स्थित गांव में दस दिनों से सीवरेज ब्लॉक होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। परेशान लोगों ने मंगलवार को नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।
वार्ड नंबर 8 की मौली जागरा गांव के मेन रोड में गंदे पानी की निकासी ठप पड़ी है। सीवरेज सिस्टम ब्लॉक है। गंदा पानी बाहर निकलकर सड़क में जमा हो रहा है।
मोहल्लावासियों ने बताया कि सीवरेज ब्लॉक होने से सारा गंदा पानी सड़क में ही जमा हो रहा है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
यही नहीं बदबू के कारण लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि प्रशासन को बार-बार समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूरन उन्हें रोष करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि वे जब भी विभागीय अधिकारियों को शिकायत देते हैं तो वे बहाना बनाते हैं, कई दिनों से डुप्टी मेयर हरजीत सिंह को फ़ोनकर रहे है लेकिन वो फ़ोन नहीं उठाते, ऑफिस में जाते है तो मिलते नहीं l