ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थापित स्मार्ट एयर प्यूरीफिकेशन टॉवर के स्टडी टूर पर आया चंद्रपुर महापालिका का डेलिगेशन

0
459


चण्डीगढ़

31 जनवरी 2023

दिव्या आज़ाद

चंद्रपुर महापालिका महाराष्ट्र के कमिश्नर विपिन पालीवाल के नेतृत्व में मुख्य अभियंता, उप अभियंता व विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित एक डेलिगेशन चण्डीगढ़ के ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थापित स्मार्ट एयर प्यूरीफिकेशन टॉवर की कार्यप्रणाली को समझने पहुंचा। कमिश्नर विपिन पालीवाल ने बताया कि चंद्रपुर एक इंडस्ट्रियल टाउन है और भारत के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से एक है, इसलिए भारत सरकार के नेशनल क्लीन एयर मिशन के तहत वे चण्डीगढ़ के सफल एवं कार्यकुशल स्मार्ट एयर प्यूरीफिकेशन टॉवर के मॉडल की कार्यप्रणाली समझकर उसे चंद्रपुर में इंस्टॉल करने की संभावनाएं तलाशने आए हैं। यहां टॉवर निर्माता कम्पनी की टीम ने उन्हें टॉवर की सारी कार्यप्रणाली समझाई व हरसम्भव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया।


उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के सहयोग से स्थापित ये टॉवर 7 सितम्बर 2022 कार्यरत है व अब तक कई हज़ारों करोड़ क्यूबिक प्रदूषित हवा को साफ़ कर चुका है।   

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.