चण्डीगढ़
17 मई 2023
दिव्या आज़ाद
एनजीओ वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ने इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मनी के साथ वृद्धि केंद्र, जगतपुरा में मदर डे मनाया। कार्यक्रम में कई माताओं को उनके समर्पण, प्रेम और निस्वार्थता के लिए सम्मानित किया गया। माताओं के अनुकरणीय गुणों का उनके परिवारों और व्यापक समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव को उजागर किया। आयोजन के दौरान एकल माताओं के संघर्षों और जीत को प्रदर्शित करते हुए कई मार्मिक कहानियाँ साँझा की गईं। इन प्रेरक कथाओं ने इन महिलाओं की अपने बच्चों को अकेले पालने की अपार शक्ति और दृढ़ संकल्प की याद दिलाई। एनजीओ वृद्धि और इनर व्हील क्लब चंडीगढ हार्मोनी ने एकल माताओं के लिए जब भी जब भी जरूरत हो, सहायता की पेशकश की गई।
कार्यक्रम में एनजीओ वृद्धि की ओर से प्रणिता बिस्वास, पूनम वर्मा, निनाद घोसल (जयपुर) व इनर व्हील क्लब से अध्यक्ष इंदिरा सेन घोष, मोना शर्मा, डॉक्टर नीरजा कुमार, सेतु नरूला, सोनिया वाधवा, जेएस डाली आदि मौजूद रहीं।