जीता सिंह संत चिरंजी पारख धर्म प्रबंधक कमेटी के फिर से चुने गए प्रधान

0
658

चण्डीगढ़

20 जून 2023

दिव्या आज़ाद

संत चिरंजी पारख धर्म प्रबंधक कमेटी, चण्डीगढ़ के चेयरमैन दिनेश की अध्यक्षता में संस्था की आम बैठक इसके हल्लोमाजरा स्थित कार्यालय में हुई जिसमें सभी प्रांतों से संत सुधारक व महात्मा आए तथा संगत की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नई प्रबंधक कमेटी का गठन किया गया जिसके तहत जीता सिंह को फिर से प्रधान चुन लिया गया।


उनके अलावा राजू को उपाध्यक्ष, विजय कत्याल को महासचिव, नरेश कुमार को सह सचिव, राजू को कोषाध्यक्ष, अजितेश व अमित कुमार को सह कोषाध्यक्ष, अमरीश कुमार को सलाहकार, मोहर सिंह को प्रचार सचिव, अनिल घाघट को लेखा परीक्षक व राहुल मचल को कार्यालय सचिव बनाया गया। 

LEAVE A REPLY