शानदार व जनहितैशी बजट: अवि भसीन

0
416

चंडीगढ़

2 फरवरी 2024

दिव्या आज़ा

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष- 2024 का बजट पेश कर दिया है जो कि एक सरहानीय बजट है और यह बजट बजट अगले कई वर्षो तक देश का विकास तय करेगा। यह बात लघु भारती उद्योग, चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष व भाजपा, चंडीगढ़ के कोषाध्यक्ष अवि भसीन ने वित्त वर्ष 2024 के जारी होने के उपरांत एक ब्यान में कही।

अवि भसीन ने कहा कि बजट में देश के विकासात्मक और आर्थिक ढांचे को ओर मजबूत करने और बनाए रखने की निष्ठा दिखाई है। यह बजट रोजगार को बढ़ावा देने का एक परिपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है, टैक्स में कोई बदलाव नही किया गया है लेकिन लोग लाभाविंत हुए हैं।

अवि ने कहा कि भाजपा का यह बजट शानदार व जनहितैशी है जो अपनी विकास की प्रतिबद्धता को मजबूत करने में सक्षम है।

LEAVE A REPLY