चंडीगढ़

22 मार्च 2024

दिव्या आज़ाद

बिहार दिवस के शुभ अवसर पर राजभवन (गवर्नर हाउस) में आज के इस ऐतिहासिक दिन को हर्षोल्लास के साथ सभी मित्रगण परिवार व माननीय राज्यपाल जी के साथ मनाते हुए
इस दौरान बिहार से आने वाले व अन्य पंजाब चंडीगढ़ के आईएएस आईपीएस अधिकारी मौजूद रहे जिनमे आईएएस श्री वीके सिंह , श्री केपी सिन्हा, श्री के सिवा परसाद , श्री अमित कुमार ,श्रीमती नीलिमा , चंडीगढ़ एडवाइज़र राजीव वर्मा चंडीगढ़ डीजीपी श्री सुरेंद्र सिंह यादव व अन्य कई अधिकारी गण मौजूद रहे साथ ही अध्यक्ष पूर्वांचल चंडीगढ़ विकास महामंच सुनील गुप्ता ने बताया शक्ति और संस्कृति की अद्वितीय इतिहार की भूमि बिहार है हमेशा से ही देश को आगे से नेतृत्व कर क़ानून व आधिकारिक महकमे को चलाने वाले अधिकतम आईएएस व आईपीएस इसी पावन धरती की देन है इस मौक़े पर मौजूद रहे शहर के सम्मानिय लोग सुनील गुप्ता ,उमशंकर पांडेय , शशि शंकर तिवारी , मुकेश राय , जातिंदर सिंह ,लाल झा , मोहन साहू , महेन्द्र चौबे , विनय दूबे ,दिनेश शव , राकेश शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY