चंडीगढ़
3 फरवरी 2025
दिव्या आज़ाद
भारत विकास परिषद, पूर्व-2 चंडीगढ़ ने सेक्टर-34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में 16वां सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 13 जरूरतमंद कन्याओं की शादी संपन्न करवाई गई। इस मौके पर शादी के आयोजन के साथ-साथ नवविवाहित जोड़ों को जीवन की नई शुरुआत के लिए आवश्यक सामान भी प्रदान किया गया।
भारत विकास परिषद के संयोजक अनिल कौशल ने बताया कि इस कार्यक्रम में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आए और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
नवनीत गौड़, कॉर्डिनेटर, परिषद, ने बताया कि हमारी संस्था हर साल बंसन्त पंचमी के दिन जरूरतमंद कन्याओं के विवाह का आयोजन करती है, ताकि वे समाज में अपनी स्थिति सशक्त बना सकें। आज तक हम 221 कन्याओं के विवाह का आयोजन कर चुके हैं, और यह कार्य भविष्य में भी इसी उत्साह से जारी रहेगा। हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग की मदद करना और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर देना है।
पूर्व 2 के प्रेसिडेंट हरि बिलास गुप्ता, ने बताया कि यह आयोजन हमारे संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम हमेशा समाज के जरूरतमंद वर्ग के साथ खड़े रहते हैं। विवाह के साथ-साथ दुल्हन को उसकी नई जिंदगी के लिए जरूरी सामान भी हम प्रदान करते हैं, ताकि उसका जीवन सुखमय हो।
नगर निगम, चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत बबला, ने समारोह के दौरान कहा कि भारत विकास परिषद का यह प्रयास सराहनीय है। इस तरह के आयोजन न केवल समाज में सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं, बल्कि एक मजबूत और सहायक समाज का निर्माण भी करते हैं।
इस मौके पर समारोह में पहुंचे भाजपा, चंडीगढ़ के अध्यक्ष जितेंदर मल्होत्रा ने इस कार्य के लिए परिषद के सभी सदस्यों की सराहना प्रकट की।
भारत विकास परिषद के डायरेक्टर चैरिटेबल लैब,अजय दत्ता, चंडीगढ़ प्रांत अध्यक्ष पीके शर्मा, सचिव भूपेंद्र कुमार, और पूर्व 2 शाखा के अन्य सदस्यों में सचिव निधि गुप्ता, वित्त सचिव शिवानी गौड़, संगठन सचिव मनमोहन कालिया, मीनू कौशल, रीनू मेहँदीरत्ता, ओ पी डाबला,अशोक गोयल, प्रवेश गुप्ता, अरुण शर्मा, भूषण ठाकुर, रोहित खन्ना, रविंदर कुमार, संजय सिंगला,राजेश कौशल, सुकंत अबरोल, अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाह के बाद एक शानदार भोजन और नाश्ते का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य केवल विवाह नहीं बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना है।